

महानगर भाजपा के शहर व दक्षिण विधानसभा में जीएसटी आभार सम्मेलन, ऊर्जा राज्यमंत्री, महापौर व पूर्व सांसद ने बताया पीएम मोदी का गिफ्ट, गिनाए जीएसटी कम होने के फायदे
मेरठ। महानगर भाजपा के शहर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जीएसटी सम्मेलन आयोजित किए गए। सम्मेलन में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व महानगर अध्यक्ष विवेक वाजपेयी ने संबोधित किया। दक्षिण विधानसभा सम्मेलन श्रीराम मंदिर, डी-ब्लॉक शास्त्री नगर में किया गया। इसमें जीएसटी विशेषज्ञ सीए केपी सिंह, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक महेश बाली राहुल गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लोगों को बताया गया कि जीएसटी सुधारों से व्यापारियों को भी सीधे लाभ मिलेगा। डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने जो सुधार किए हैं, उससे अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी, पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
शहर विधानसभा का सम्मेलन अग्रसेन भवन में भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने कराया। इसमें पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक महेश बाली, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, अंकुर गोयल प्रधान हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ, रजनीश कौशल आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में खंदक बाजार के खद्दर कारोबारी व बुढ़ाना गेट व्यापार मंडल के व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने जीएसटी की दरें कम होने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।