मेरठ। धन सिंह कोटवाल स्टेडियम पांचली खुर्द में रविवार को जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का प्रतीक हैं। युवाओं को खेलों में भाग लेकर नशामुक्त और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार एवं मेडल वितरण अध्यक्ष ऋचा सिंह व महामंत्री अमरनाथ त्यागी ने संयुक्त रूप से किया गया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों से दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेफरी के रूप में मनोज सोलंकी, सोनवीर सिंह, कोशेन्द्र, विनीत, मिथुन भाटी, प्रदीप एवं यशपाल यादव ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, खेल प्रेमी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन मेरठ की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
पांचली में वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment