प्रेस की आजादी की वकालत

प्रेस की आजादी की वकालत
Share

प्रेस की आजादी की वकालत, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय  के निर्देश पर दिल्ली में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में मेरठ में  कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्टपति के नाम ज्ञापन ACM प्रथम संजय कुमार सक्सेना दिया। प्रदर्शन व धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम आपका ध्यान लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित प्रेस / मिडिया कि स्वतंत्रता कि और आकृष्ट करना चाहते हैं। महामहिम  जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है, वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है इसी का परिणाम है कि आज यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केंद्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करता है तो सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उसे परेशान किया जाता है।
महामहिम जी इसी श्रंकला में वर्तमान समय में केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान उनके मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर,इलेक्ट्रॉनिक सामान जप्त कर लिए गए व कुछ पत्रकारों की गिरफ्तारी भी की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य स्पष्ट तौर पर प्रेस की आजादी पर हमला है। मीडिया लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के रूप में देखा जाता है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह पूरा कृत्य स्पष्ट तौर पर लोकतंत्र को कमजोर करने का षड्यंत्र है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है,। सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के कृत्य को देश व कांग्रेस जन कभी स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस जनों की की मांग है कि केंद्र सरकार के इशारों पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर की जा रही कार्रवाई को तुरंत बंद कराए जाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश में करने की कृपा करें।जिससे कि देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन हो सके। प्रदर्शन में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, अनिल शर्मा, डॉ अशोक आर्य,रिहाउद्दीन अहमद, राजेंद्र प्रसाद गुजर, हरिकिशन प्रजापति, संजय कटारिया,दुष्यंत सागर,रीना शर्मा, तेज पाल डाबका, राहत अली, मतीन रजी, अरविन्द तालियान, अनिल प्रमुख, संजय गुप्ता, पीयूष रस्तोगी, नईम राणा, मुस्तकीम,के. डी. शर्मा, कुलदीप शर्मा, आदि उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *