अपना हक मांग रहे किसानों को वेदव्यासपुरी के मंडपम पर 42 वें दिन भी धरना जारी
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों को किसानों का दुखदर्द दिखाई नहीं दे रहा है। पूरा देश जहां त्यौहारों में लगा है, वहीं प्रतिकार की मांग कर रहे किसान मौसम की मार झेलते हुए धरना देने को मजबूर हैं। उनका धरना लगातार जारी है, लेकिन शासन प्रशासन और खासतौर से प्राधिकरण अफसरों को उनका दुखदर्द नजर नहीं आ रहा है। किसान नेता एडवोकेट नरेश प्रधान ने बताया कि वेदव्यास पुरी योजना के किसानों का धरना प्रतिकार प्राप्त करने के लिए आज़ 42 वें दिन भी कड़ी धूप में जारी रहा। मेडा का सरकारी और अहम कार्य 30000/ वर्ग मीटर में बन रहा मेरठ मंडपम वेदव्यास योजना के किसानों का प्रतिकार को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के कारण लगभग 42 दिन से निर्माण कार्य बंद पड़ा है । किसानों ने आज बैठक कर तय किया कि अगर उनकी मांगों पर जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक धरना अनिश्चितकालीन रहेगा। अनिल चौधरी, मंगत सिंह, सतबीर चौधरी, सतेंद्र बैंसला, अनिल कुमार सैकड़ो किसानों के साथ धरना स्थल पर डटे हुए हैं। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।