
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व अमित अग्रवाल ने गिनाए जीएसटी दरें कम होने के फायदे, जीएसटी रिफॉर्म्स पर भाजपा का धन्यवाद सम्मेलन
मेरठ/ जीएसटी रिफार्म्स पर सीसीएसयू के अटल सभागार में आयोजित सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया व सीए अमरेश वशिष्ठ ने व्यापारियों को जीएसटी कम होने के फायदे गिनाए। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जीएसटी रिफार्म्स को व्यापारियों के लिए पीएम मोदी का उपहार बताया। सम्मेलन मकसद व्यापारियों, उद्यमियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद, जागरूकता और नए कर सुधारों के प्रभाव को साझा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता दीनदयाल उपाध्यक्ष आदि के आदि के चित्रों पर फूल अर्पण कर की गयी। कैंट विधायक ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स व्यापारियों के लिए राहत का प्रतीक हैं। वस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य पदार्थ, कृषि उपकरण और दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में उल्लेखनीय कमी की गई है। इससे व्यापारियों, किसानों और उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा। डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों को नई दिशा मिलेगी। यह सरकार की दूरदर्शिता और जनता के हित की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देश की आर्थिक मजबूती अब और मजबूत होगी। हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि इससे नगर निकायों को नई वित्तीय शक्ति मिलेगी और विकास में तेजी आएगी। मुख्य वक्ता अमरेश वशिष्ठ ने बताया कि इससे प्रणाली में सरलता और पारदर्शिता व्यापार में आसानी प्रदान करेगी। बिजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उद्योग इन सुधारों से विशेष लाभ पाएंगे।,
जीएसटी कम होने पर सभी ने पीएम मोदी का आभार जताया।