मेरठ/ मुसीबत बने छुट्टा पशुओं की धरपकड़ को कैंट बोर्ड दीपावली के बाद बड़ा अभियान शुरू करेगा। कैंट के कई ऐसे इलाके हैं जहां अब छुट्टा पशु सिरदर्द साबित हो रहे हैं। हालाांकि अभी भी बोर्ड का रेवेन्यू सेक्शन लगातार इन पशुओं को पकड़ कर नगर निगम की गोशाला में परतापुर भेज रहा है, लेकिन दीपावली बाद पूरे कैंट में संगठित होकर अभियान चलाकर जहां भी डेयरियों सरीखे स्थानों पर पशु बंधे मिलेंगे, उनको खोलकर सीधे निगम की गोशाला भेज दिया जाएगा। कैंट बोर्ड प्रशासन लगातार पशु पालकों के चेतावनी दे रहा है। उन्हें नोटिस भी भेजे जा रहे हैं, उसके बाद भी अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान नजर नहीं आ रहा है। ये मुसीबत बने हुए हैं।
हर जगह आते हैं नजर
छुट्टा पशुओं की यदि बात करें तो ये कैंट में हर जगह नजर आते हैं। इनका बड़ा ठिकाना काली पलटन मंदिर क्षेत्र है। इसके अलावा सदर काली माई मंदिर के आसपास तो गलियों में इन पशुओं की वजह से गंदगी हो रही है। सदर मेन मार्केट से लेकर सराफा, दाल मंड़ी, सब्जी मंड़ी, कबाड़ी बाजार, बोम्बे बाजार, रजबन, लालकुर्ती, तोपखाना सरीखे तमाम इलाके हैं जहां ये छुट्टा पशु सुबह आठ बजे के बाद से नजर आने शुरू हो जहाते हैं।
कैंट बोर्ड की टीम को वापस लौटाया
बंगला नंबर 240 में नपाई को गई कैंट बोर्ड की टीम को वहां पर अवैध निर्माण करने वालों ने वापस लौटा दिया। दरअसल कैंट बोर्ड का हथोड़ा गैंग का स्टाफ इस बंगले की नपाई को गया था। जब स्टाफ नपाई कर रहा था, उसी समय कुछ लोग वहां आ गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया और काम नहीं करने दिया। सरकारी काम में बाधा डाली।
कैंट में नजर नहीं आएंगे छुट्टा पशु

  WhatsApp Channel    Join Now 
  WhatsApp Channel    Join Now 
 Leave a Comment
 
  
  
  
  
  
  
  
  
 