शोभित मिश्रा ने किया स्वागत, वृंदावन वाले श्रीबांके बिहारी जी के अन्नय भक्त मेरठ रत्न पं. शोभित मिश्रा ने सोमवार को भक्ति युक्त चित से भगवान श्री परशुराम जी को भक्तिभाव से तिलक व पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया। तथा भगवान परशुराम जी की आरती करके तिलक लगाया। इस मौके पर राजू शर्मा सच्चिदानंद शर्मा मुकेश शर्मा विवेक गौड़ निशांत शर्मा अनिल तायल नरेंद्र बस हरिओम भारद्वाज हिमांशु गोयल नवीन कौशिक अनिल सिंघल अशोक शर्मा कल्पना पांडे श्रीमती मीरा मिश्रा आदि भी मौजूद रहे। शोभित मिश्रा की यदि बात की जाए तो धर्म के कार्यों व समाज की मदद में वह हमेशा आगे रहते हैं। उनके सामाजिक कार्य व सरोकारों की वजह से ही उन्हें शानदार पुरस्कारों में शामिल मेरठ रत्न से नवाजा गया। उनकी सेवा भाव देखनी है तो कभी वृंदावन धाम के दर्शन के दौरान बांके बिहारी धाम के पं. शोभित मिश्रा जी का नाम वहां के लोगों से लेकर देखिए। सभी नाम सुनने भर से अभिभूत हो जाएंगे। यह अकारण नहीं है। इसके पीछे पं. शोभित मिश्रा की भगवान श्रीबांक बिहारी जिनकी बांकि छवि पं. शोभित मिश्रा का वृदावन धाम खींचकर ले जाती है, प्रभु बांके बिहारी का बुलावा आता है तो वह दौड़े दौड़े वहां पहुंचते हैं। इसकी गवाह तमाम तस्वीरें व मौके हैं। पं. शोभित मिश्रा बताते हैं कि बांके बिहारी का धाम अद्भुत है। इस सृष्टि में उनका मन सबसे ज्यादा श्री बांक बिहारी के चरणो में लगता है। उनकी देहरी पूजन में लगता है। बांके बिहारी ने देहरी पूजन के लिए शायद पं. शोभित मिश्रा को ही चुना है। बांके बिहारी के धाम में अक्सर शोभित मिश्रा द्वारा की जाने वालीी देहरी पूजन की चर्चा का सुना जाता है। हम स्वयं भी अक्सर वृंदावन धाम जाते हैं। जब वहां बताते हैं कि मेरठ से आए है तो एक सवाल पूछा जाता है कि क्या पंं. शोभित मिश्रा को जानते हैं। कुछ ऐसी छवि बांक बिहारी धाम में उन्होंने बना ली है।