
सांसद अरुण गोविल का केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र, दीपावली से पहले चले रैपिड
मेरठ। दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) दीपावली से पहले चलनी चाहिए। इसको लेकर शुक्रवार को सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर लिखा है। उन्होंने कहा है कि रैपिड (नमो भारत एक्सप्रेस रेल सेवा) और मेरठ मेट्रो सेवा का शीघ्र, पूर्णत: प्रारंभ होना मेरठ के लिए अत्यंत आवश्यक है। ये दोनों परियोजनाएं न केवल एनसीआर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को मजबूती से जोड़ने वाली क्रांतिकारी पहल हैं, बल्कि मेरठ की आर्थिक एवं सांस्कृतिक प्रगति में भी अहम योगदान देंगी।
सांसद ने कहा कि वर्तमान में देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है, आमजन को यह अनुमान था कि नवरात्रि जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के शुभ अवसर पर इसका संचालन प्रारंभ हो जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में बेहतर सुविधा मिलती। परंतु ऐसा न हो पाना जनता में असंतुष्टि और चिंता का कारण बन रहा है। जनहित को सर्वोपरि मानते हुए, दीपावली जैसे महापर्व से पूर्व ही नमो भारत एक्सप्रेस रेल सेवा और मेरठ मेट्रो सेवा के शीघ्र एवं पूर्ण संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अतिशीघ्र जारी करने करें। इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, जो क्षेत्र के विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान करेगी।