चार दिवसीय कथक कार्यशाला का सफल समापन, बच्चों ने की डा. दिव्या जैन की मुक्त कंठ से सराहना, बोले शानदार रही यह वर्कशॉप, लगातार आयोजित की जानी चाहिए स्पंदन की इस प्रकारकी वर्कशाॅप देश के दूसरे शहरों में यदि स्पंदन की वर्कशॉप हों तो वहां के बच्चे भी सीख पाएंगे कत्थक की बारीकियां
मेरठ। रंगमंच अकेडमी की संचालिका दिव्या जैन एवं स्पंदन अकेडमी के संचालक गौरव शाह के करकमलों द्वारा संचालित चार दिवसीय कथक कार्यशाला आज (30/03/2024) सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को कथक नृत्य की बारीकियों को समझने और उन पर अभ्यास करने का अवसर मिला। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने ताल, लय, भाव, हस्त मुद्राएँ और कथक की पारंपरिक तकनीकों पर गहराई से कार्य किया।

दिव्या जैन और गौरव शाह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने नृत्य की कला को और अधिक निखारने का प्रयास किया। समापन सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों और प्रशिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना व्यक्त की। विशेष: इस कार्यशाला में सिखाई गई प्रस्तुति का 25 मई 2025 को आई.एम.ए. में दर्शकों के सामने भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।
जस्सी व बब्बल के कोलाहल में बवाल