अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमीर खान मुतक्की के देवबंद दौरे पर राजनीतिक दलों की भी नजर, भाजपा के गिरीराज सिंह बता चुके हैं दारूल उलूम को आतंकियों का ठिकाना
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमीर खान मुतक्की को अपने दारूल उलूम देवबंद के दौरे का बेसब्री से इंतजार है। इस बात का इजहार उन्होंने मीडिया से बातचीत में किया। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की शनिवार को विश्वविख्यात इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद का दौरा करेंगे, जहां मुतक्की भारतीय उलेमा से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वह संस्था के वरिष्ठ शिक्षक व जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री आमीर खान मुतक्की ने कहा कि ”देवबंद इस्लामी दुनिया का एक बड़ा केंद्र है और यह अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है। देवबंद एक रूहानी मरकज है. देवबंद एक बड़ा इस्लामी मरकज है और अफगानिस्तान और देवबंद जुड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री आमीर खान मुतक्की के दारूल उलूम जाने को लेकर अभी तक किसी भी दल की कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है। पिछले दिनों दारूल उलूम को लेकर कुछ संगठनों के स्ट्रीट टाइप नेताओं ने काफी आपत्तिजनक बातें कही थीं।
गिरीराज सिंह बता चुके हैं आतंकियों का ठिकाना
भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह दारूल उलूम को आतंकियों का ठिकाना तक बता चुके हैं। दिसंबर साल 2018 में जब वह देवबंद में स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम और गुरुकुल पहुंचे थे तो उन्होंने कहा कि आज तक देवबंद के गुरुकुल से कोई भी बच्चा आतंकवादी नहीं निकला। इतना ही नहीं उन्होंने विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान ‘दारुल उलूम देवबंद’ को आतंकवाद का गढ़ बताया और कहा कि हाफिज सईद और बगदादी देवबंद के विद्यार्थी हैं।