
सदर जैन समाज डा. संजय जैन के साथ, आरोपियों से सख्त नाराज, लोग बोले लूट करने वाले जाए जेल, दान का पैसा गवन करने वालों के साथ नहीं समाज
मेरठ। दान में मिली करोड़ों की संपत्ति एक किलो से ज्यादा सोना और एक हजार किलो चांदी को हड़पने के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर पहुंची। इसकी खबर जैसे ही इस मंदिर की अवैध कमेटी को मिली तो उसके स्वयं भू पदाधिकारी अपने प्रतिष्ठानों से फरार हो गए। क्राइम ब्रांच की टीम मंदिर क्रो मिले दान को हड़पने वालों से अब तक पूछताछ कर चूकी है। यह यह बता दें कि दुर्गाबाड़ी जैन मंदिर की जिस कमेटी को डिप्टी रजिस्ट्रार अवैध बताकर सीओ सदर को अवैध कमेटी के तथाकथित पदाधिकारियों जिनमें रंजीत जैन अध्यक्ष, दिनेश जैन मंत्री, मृदुल जैन कोषाध्यक्ष, सुनील जैन उपाध्यक्ष, विजय सनमति, संजय सुखदा सुशील यावल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सदर जैन समाज ने एक सूर में कह दिया है कि वो सभी लोग ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन के साथ हैं। डा. संजय जैन जो कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं वो उसमें अकेले नहीं है पूरे सदर जैन समाज का समर्थन उनके साथ है। वहीं दूसरी ओर मंदिर पहुंचे क्राइम ब्रांच के अफसरों ने घंटों तहकीकात की। माना जा रहा है कि जिस अवैध कमेटी ने मंदिर पर कब्जा कर उसकी धन संपदा लूटी उन सभी की दीपावली इस बार सलाखों के पीछे ही मनेगी।
प्रेम मामा से पूछताछ
मंदिर जी में जिन लोगों ने पाप किया है उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है। क्राइमब्रांच के अफसर पुलिस लाइन में ऐसे तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है जो रंजीत जैन व मृदुल के मंदिर की कमेटी में रहे हैं। इसीक्रम में प्रेम मामा को भी बुलाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान प्रेम मामा हर सवाल पर एक ही उत्तर दे रहे थे कि मुझे कुछ नहीं पता। हालांकि क्राइम ब्रांच के अफसरों ने साफ कर दिया कि वो जानते हैं कि सच को कैसे उगलवाया जाता है। सच तो सामनेे आ कर रहेगा। यह मामला केवल मंदिर जी में कथित रूप से लूट ही नहीं बल्कि सदर जैन समाज की भावनाओं से खिलवाड़ का भी है।