
MEERUT/ बेटियाँ फाउंडेशन ने शुभ दीपावली के अवसर पर मेरठ की तेज गढ़ी स्लम बस्ती झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए सामूहिक भोजन कराया जिससे गरीबों के चेहरों पर मिला सुकून और मुस्कान, संस्था ने स्वयं उपस्थित होकर करीब 100 जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन, कपड़े, और जरूरी सामान वितरित किया। सचिव शिवकुमारी गुप्ता ने कहा कि हमारे लिए यह सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव था, हर मुस्कान ने हमें याद दिलाया कि “छोटी सी मदद भी किसी की ज़िंदगी में बड़ी खुशी बन सकती है।” उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने कहा कि बेटियाँ फाउंडेशन हमेशा समाज के कमजोर वर्गों तक उम्मीद और सम्मान पहुँचाने के लिए समर्पित रहेगा। इस कार्य से जहां गरीब परिवारों के चेहरे खुशी से खिले वही समाज में एकता और संवेदना का सुंदर संदेश भी गया, विनीता तिवारी ने उपस्थित सभी से कहा कि हमारा मकसद केवल भूख मिटाना नहीं बल्कि हर दिल में उम्मीद जगाना है और हम चाहते हैं कि आप अपने लिए अपने बच्चों को शिक्षा देकर कुछ ऐसा करे कि समाज मे इस बस्ती का नाम रोशन हो सके] इस अवसर पर अध्यक्ष अंजु पांडेय, बबीता कटारिया, विपिन आदि संस्था टीम का सहयोग रहा/