WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। युवा भाजपा नेता व संयुö व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल ने धनतेरस के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा में पूजा अर्चना व तिलक किया। यात्रा के संयोजक अंकुर गोयल ने बताया कि भव्य शोभायात्रा खंदक बाजार से शुरू हुई। महानगर में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया है। पुष्पवर्षा की गयी। अंकुर गोयल के समर्थकों ने भी मार्ग में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस भव्य शोभायाात्रा में पंकज बंसल, नीलकमल रस्तौगी, सतीश गर्ग, प्रवीण रस्तौगी, अजय जैन, राहुल जैन, कमलदत्त शर्मा, नवीन अरोरा, गुलदीप कालरा, रवि रस्तौगी, सूरज, यशपाल सिंह, सचिन रस्तौगी, विकास गर्ग, सुरेश गोयल व राजीव बंसल का सहयोग रहा। अंकुर गोयल ने सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया।
WhatsApp Channel Join Now