अतुल का ये कैसा अनशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मेरठ शाखा तथा मेरठ हॉस्पिटल एसोएसशन व आईएमए के ग्रिवेन्स सेल ने एक संयुक्त पत्र जिलाधिकारी मेरठ को भेजकर कथित अनशन पर बैठे सपा विधायक अतुल प्रधान के धरना स्थल पर बुद्धिशुद्धि यज्ञ में दौरान चिकित्सकों के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर गहरी आपत्ति व दुख व्यक्त करते हुए ऐसा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आईएमए के अध्यक्ष डा. संदीप जैन व सचिव डा तरूण, ग्रिवेन्स सेल के डा. जेबी चिकारा, मेरठ हॉस्पिटल एसोसिएशन के डा. शिशिर जैन के पत्र में आमरण अनशन पर भी सवाल उठाया गया है। उन्होंने पूछा है कि नारियल पानी और दूसरे द्रव्यों का सेवन कर किस प्रकार का आमरण अनशन विधायक कर रहे हैं। पत्र में इस बात पर दुख व्यक्त किया गया कि जो विधायक की मौजूदगी में चिकित्सकों के लिए असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया। ऐसा करने वालों को रोका नहीं गया। ऐसे तत्वों के खिलाफ जो चिकित्सकों के प्रति अपमान का भाव रखते हैं उचित कार्रवाई जिला प्रशासन करे।