WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। पूर्व थलसेना अध्यक्ष व मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह गुूरूवार को आरएसएस विभाग प्रचारक उत्तराखंड वतन सिंह से मुलाकात करने परतापुर भूड़बराल स्थित उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान कई भाजपा नेताओं और भूड़बराल के ग्रामीणों समृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मिलने के लिए वतन सिंह के आवास पर लोगों को जमावडा लगा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कडेÞ इंतेजाम किए थे। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान अरूण विकल, सुमित विकल, मोनू शर्मा, मनीष वर्मा, रामदत्त शर्मा,अतुल गोयल,सुमित विकल,संतराम शर्मा, हेमंत शर्मा, श्रीमास्टर सहित दर्जनों ग्रामीणों से जनरल वीके सिंह से मिले।
WhatsApp Channel Join Now