दिल्ली नोएडा व गुड़गांव वालों का जाम

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भयंकर जाम से त्राहिमाम, हजारों गाड़ियां फंसी, एक्सप्रेस वे तक रेंगती नजर आयीं गाड़ियां, सिवाया टोल से लेकर एक्सप्रेस वे तक बुरा हाल


मेरठ/ रविवार की देर शाम हाइवे पर लगे 26 किलोमीटर लंबे भयंकर जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं। इनमें मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी शामिल थीं। एम्बुलेंस के हूटर बराबर चींख रहे थे, लेकिन जो गाड़ियां उन्हें रास्ता दे सकती थीं वो भी जाम में फंसी हुई थी। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जाम की वजह किसी को नहीं पता था। रोड पर किसी प्रकार का ब्लॉकेज भी नहीं था, उसके बावजूद भयंकर जाम लगा हुआ था। जाम में लगे लोग हैरान और परेशान भी थे कि आखिरकार किस वजह से इतना लंबा और भयंकर जाम लगा हुआ है।

टोल प्लाजा पर भी बुरा हाल

सिवाया टोल प्लाजा भी गाड़ियों की भारी संख्या के चलते बुरा हाल था। जो गाड़ियां सिवाया टोल प्लाजा के जाम से निकलीं और थोड़ी दूरी पर पहुंंचने के बाद फिर से जाम में फंस गई। हाइवे के पल्लवपुरम में जहां हाइवे के दोनों साइडों में पथ पार करने वाले क्रासिंग हैं वहां आकर गाड़ियों के पहिए थम गए। पल्वपुरम से आगे जब गाड़ियां बढ़ी तो डिवाइडर जंप कर इधर से उधर जाने वालों की वजह से फिर से गाड़ियों के पहिए थम गए। कंकरखेड़ा के कैलाशी हॉस्पिटल से तो बुरा हाल हो गया। घना अंधेरा और सड़क पर उड़ रही धूल की वजह से गाड़ी ड्राइव करना भी मुश्किल हो रहा था।

दिल्ली नोएडा की गाड़ियां वजह

त्यौहारी सीजन की कई दिन की छुट्टियों के चलते दिल्ली, नोएडा व गुडगांव के जो लोग वहां के प्रदूषण से बचने के लिए मसूरी देहरादून चले गए थे सोमवार को वर्किंग डे के चलते वो सभी लोग रविवार भारी को लौटने शुरू हो गए। पुलिस का कहना है कि जाम की असली वजह यही रही। जाम की वजह से हाइवे पर फर्राटा भरने वाली गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही थीं। एक तो भयंकर जाम उस पर हवा में उड़ रही जबरदस्त धूल थी, जिसकी वजह से सांस लेना तक भी मुकिश्ल हो रहा था। दरअसल पिछले दिनों हाइवे की दोनों ही रोड साइड पर मिट्टी डाली गयी है। जो गाड़ियां और भारी संख्या में दो पहिया वाहन हाइवे के रोड साइड वाले कच्चे रास्ते से होकर आगे निकल रहे थे उनकी गाड़ियों के पहियों से उड़ती हुई धूल लोगों के ऊपर जम रही थीं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो लोग त्यौहारो के कई दिनों के अवकाश के चलते पहाड़ों पर पिकनिक के लिए चले गए थे वो सभी लौट रहे हैं। इसी की वजह से सिवाया पर भी जाम है। पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *