बड़ी संख्या में पहुंचे रालोद पदािधकारी, क्षेत्र के लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, मतलूब गौड बोले पूरे जिले में अभियान
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड की पहल पर संगठन का सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रालोद के पदाधिकारी व क्षेत्र की जनता मौजूद रही। भारी संख्या में लोगों ने रालोद की सदस्यता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब गौड ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा रहे, इनके अलावा वशिष्ठ अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह खजूरी (SC /ST आयोग सदस्य) रहे व संचालन सुधीर चौधरी जिला महासचिव ने किया। सदस्यता अभियान जयराज सिंह एडवोकेट जिला महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी चलाया गया। द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव जिटौली (क्षेत्रीय महासचिव एवं जिला प्रभारी जनपद मेरठ), संजय पनवाड़ी क्षेत्रिय महासचिव, डा० गुलजार क्षेत्रिय महासचिव, अभिमन्यु ललसाना जिला उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी किठौर विधानसभा, वैभव तोमर, हाजी सोहराब ग्यास, संजीव पस्त्रा, नईम सागर (महानगर अध्यक्ष मेरठ), रिचा सिंह राष्ट्रीय सचिव,
क्षेत्रिय महासचिव नरेश चौधरी, संदेश चौधरी, युवा प्रदेश सचिव चौधरी विवेक खेडकी, राजू तेवतिया, अनुराग पूनिया, महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ चन्द्रवीर फोजी, सरदार कमलजीत सिंह, राजू पार्षद, प्रदेश महासचिव महिला बीना चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आरती मलिक, प्रदेश वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ वीणा पूनिया, आर्यन तोमर, आरिफ चौधरी आदि भारी तादाद में कार्यकर्ता व पधाकारीगंण उपस्थित रहे।