एक और मौत से दहशत में इंडस्ट्री, सचिन चंदवाडे ने दी जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नई दिल्ली/मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज में इस साल मौत का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर डिप्लोमा हासिल करने वाले एक और युवा अभिनेता सचिन चंदवाड़े का 25 साल की उम्र में की मौत से इंडस्ट्रीज में मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है। सचिन चंदवाडेÞ मराठी और हिन्दी पर्दे के अभिनेता थे। उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी मौत से परिवार और उनके चाहने वालों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल है। निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग व रिश्तेदार उनके घर पर पहुंच गए।
फांसी लगाकर दी जान
परिजनों ने बताया कि सचिन ने आत्महत्या की है। सूत्रों ने जाकारी दी है कि 23 अक्टूबर को सचिन जलगांव के परोला स्थित अपने आवास में फंदे से लटके पाए गए। उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें देखा और तुरंत उन्हें पास के एक अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें दूसरे हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सचिन हिन्दी वेवसीरिज से पहचान बनाने में कामयाब हुए थे। कुछ दिन पहले ही, सचिन ने अपनी आगामी मराठी फिल्म ‘असुरवन’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब इस मूवी का प्रमोशन रूक गया है।
 
  
  
  
  
  
 
 
  
  
 