29 को करेंगे ज्वाइंट रैली, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में तेजस्वी के साथ मंच साझा, महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र भी तैयार
नई दिल्ली/पटना। बिहार चुनाव में जिन दो स्टार प्रचारकों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, उनका कार्यक्रम फाइनल हो गया है। कांग्रेस के दोनों बड़े चेहरे 29 को बिहार पहुंच रहे हैं। वहां दोनों ही बड़ी चुनावी सभा करेंगे। बिहार में पहले दौर का मतदान 6 नवंबर को हाेना है। उससे पहले कांग्रेस के इन दोनों स्टार प्रचारकों की यह पहली चुनावी सभा होगी। हालांकि वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी का लंबा वक्त तेजस्वी यादव के साथ बिहार में बीता है, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ये नेता पहली बार मंच साझा करेंगे।
मुजफ्फरपुर और दरभंगा से होंगे एनडीएम पर हमले
राहुल व प्रियंका मुजफ्फरपुर और दरभंगा की चुनावी रैली में इंडिया गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के साथ नजर आएंगे। इस रैली से एनडीए पर ये तीनों नेता बड़ा हमला बोलेंगे। दरअसल पहले चरण में जिन विधानसभाओं में मतदान होना है, वहां चुनाव पूरे रंग पर है। इन विधानसभाओं में दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी शामिल हैं। इस बीच चुनाव प्रचार में दिन रात चुनावी सभाएं कर रहे तेजस्वी यादव ने एनडीए पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि दो दशेक की एनडीए सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद करने का काम किय है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि राहुल और प्रिंयका के दौरे के बिहार का चुनवी समर पूरे उरूज पर होगा।