

ऋषभ के सचिव डा. संजय हुए हवन में शामिल, भारी संख्या में क्षेत्र के लोग जुटे, भाजपा के कई बड़े नेता भी हुए शामिल
मेरठ। सदर सांइं मंदिर से पहली नंवबर को श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। शोभायात्रा के मागों से होते हुए सांई मंदिर पर पहुंचकर संंपन्न हुई। शोभायात्रा में अनेक रथ व पालकी शामिल की गयीं थीं। नामी बैड़ बाजे शामिल थे। अद्भूत तरीके से श्याम बाबा का रथ सजाया गया था।
संजय जैन दंपत्ति ने कराया हवन
दो नंबर को श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। इसमें पूरे सदर क्षेत्र के लोग शामिल हुए। हवन पूजन में ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन दंपत्ति आहूति दी व श्याम बाबा की पूजा अर्चना भी की। इस मौकेपर मंदिर की कमेटी की ओर से डा. संजय जैन का अभिनंदन किया गया। मंदिर समिति के संगठन मंत्री गौरव गोयल ने संजय जैन का अभिनंदन किया। इस मौके पर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।