
कभी भी आत्महत्या ना करने की बात क्यों कही, एलियन के सबूत की बात क्यों करने लगे एलन, क्या एलियन्स मार सकते हैं मस्क को
नई दिल्ली । एलन मस्क ने दुनिया को एलियन्स को लेकर आगाह किया है और कहा है कि वो आ रहे हैं। एलन कोई बात यूं ही नहीं कहते। अमेरिका और नासा ने जब हार मान ली तब एलन मस्क ने अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुनीता विलियम को पृथ्वी पर वापस लाने का काम किया। इसमें कोई दो राय नहीं कि एलन मस्क की कंपनी जिस स्तर पर काम कर रही है वह नासा से काफी आगे है। इसी बीच अचानक एलन मस्क ने एक पाॅडकास्ट के दौरान एलियन का जिक्र छेड़ दिया। दुनिया भर के लोगों का मानना है कि यदि एलन मस्क ने कोई बात छेड़ी है तो उसको गंभीरता से ना लिया जाए इसकी कोई वजह नहीं है। क्योंकि एलन मस्क को दुनिया में बेहद गंभीर प्रवृत्ति का माना जाता है। वह कोई भी बात यूं ही नहीं कहते। इसी लिए माना जा रहा है कि शायद हो सकता है कि एलन मस्क के हाथों एलियन के कोई सबूत लगे हों और वह इस पर तेजी से काम कर रहे हों
क्या एलियन्स संपर्क में आने वालों को मार देते हैं
जिस पाडकास्ट की बात दुनिया भर में कही व सुनी जा रही है उस बात चीत के एक हिस्से में एलन कहते हैं कि वह कभी भी आत्महत्या नहीं करेंगे। ऐसी बात क्यों कही गयी। इसके क्या मायने निकलाने जाएं। मस्क ने यह भी कहा कि मस्क ने दावा किया कि अगर उन्हें कभी भी एलियन के होने के सबूत मिलने मिले तो वह उन्हें सीधे दुनिया के सामने लाकर रख देंगे। इससे पहले उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में एलियन होने के दावे को लेकर भी खुलकर बात की। इस पर एलन मस्क ने कहा, “मेरा मतलब है, एक बात मैं कह सकता हूँ, देखिए, अगर मुझे एलियंस के किसी भी सबूत के बारे में पता चलता है, तो मैं आपके शो में आऊँगा और शो में उसका खुलासा करूँगा।” आमतौर पर यह भी धारण प्रचलित है कि एलियन्स के संपर्क में जो भी आता है या जो भी उनके बारे में जान जाता है उसको मार दिय जाता है।