विवेक रस्तौगी ने दाखिल किया मतदाता फार्म, स्नातक मतदाता अभियान की औपचारिक शुरूआत, निर्वाचन शिक्षित वर्ग की भागीदारी का प्रतीक
मेरठ। महानगर भाजपाध्यक्ष अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने मंगलवार को मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन-2026 में मतदाता बनने के लिए अपना पंजीकरण फार्म अपने निर्धारित मतदान भवन गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, कंकरखेड़ा पर जमा किया।
इस अवसर पर मंडल मतदाता पंजीकरण अभियान के संयोजक दीपक गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे। विवेक रस्तोगी ने स्वयं फार्म भरकर जमा करते हुए स्नातक मतदाता अभियान की औपचारिक शुरूआत की।
निर्वाचन सामान्य चुनावों से भिन्न
उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन सामान्य चुनावों से भिन्न है। यह स्नातक मतदाता निर्वाचन शिक्षित वर्ग की भागीदारी का प्रतीक है, जहाँ शिक्षित नागरिक समाज के विकास और नीति-निर्माण में अपनी सीधी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सभी स्नातक नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने स्नातक मतदाता पंजीकरण फॉर्म को पूर्ण कर निर्धारित मतदान भवन पर जमा करें, ताकि लोकतंत्र की इस विशेष प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सदैव लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और नागरिक सहभागिता के विस्तार के लिए कार्य करती रही है। स्नातक मतदाता अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं और बुद्धिजीवियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना है।