

दूषित पानी पीने से दो दर्जन से ज्यादा बीमार, घर-घर उल्टी दस्त के मरीज, बीस से ज्यादा गंभीर कैंटोनमेंट हास्पिटल में भर्ती
मेरठ। सदर बाजार के रविन्द्रपुरी इलाके में लगी टंकी का दूषित पानी पीने से दो दर्जन से ज्यादा बीमार हैं। इस इलाके में घर-घर उल्टी दस्त के मरीज बताए जा रहे हैं। कैंट बोर्ड ने इस पानी की टंकी को ऑपरेट करने के लिए ठेकेदार को दिया हुआ है। वहीं दूसरी ओर जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें कैंटोनमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जो लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं उन्हें भी पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत है। यहां के डाक्टरों ने बताया कि जो मरीज भर्ती किए गए हैं उनको संभवत डायरिया हुआ है अब उनकी हालात में तेजी से सुधार भी हो रहा है। माना जा रहा है कि पानी की टंकी की अरसे से ब्लिचिंग नहीं की गयी है जिसकी वजह से इसका पानी दूषित हो गया है। आमतौर पर कैंट बोर्ड इसकी ब्लिंग करता रहता है। इस संबंध में सेनेट्री सेक्शन के जेई अभिषेक ने बताया कि समय समय पर पानी की टंकी की सफाई करायी जाती है। बोर्ड के अरिवन्द्र गुप्ता जेई बताते हैं कि जब भी कोई शिकायत मिलती है उसका संज्ञान लेकर काम कराया जाता है।
चौबीस घंटे की डयूटी अनट्रेड आपरेटर
रविन्द्रपुरी की पानी की जिस टंकी को संचालित करने के लिए ठेके पर दिया गया है उसको आपरेट करने के लिए चौबीस घंटे एक ही संविदा कर्मचारी काम करता है। नियमानुसार पानी की टंकी आपरेटर करने के लिए ट्रेड डिप्लोमा धारक स्टाफ रखा जाता है, लेकिन 12 हजार रुपए महीना की पगार वाले जिस संविदा कर्मचारी को यहां रखा गया है उसके पास कोई डिप्लोमा नहीं है। रही सही कसर चौबीस घंटे की डयूटी पूरी कर देती है। केवल रविन्द्रपुरी टंकी ही नहीं सूत्रों ने जानकारी दी है कि कैंटोनमेंट हॉस्पिटल के तीनों पंप आपरेट करने के लिए जो संविदा कर्मचारी रखा गया है उसके पास भी कोई डिप्लोमा नहीं है। उसको भी चौबीस घंटे डयूटी करनी होती है।