काफी देर तक सुपरवाइजरों ने की पड़ताल, खामियों पर थमा दिया नोटिस, बोर्ड में किया तलब, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
मेरठ। सदर के आबूलेन स्थित रमेश डोसे पर कैंट बोर्ड बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। शुक्रवार को कैंट बोर्ड के रेवेन्यू सेक्शन के सुपरवाइजरों की टीम रमेश डोसा पर पहुंची। वहां काफी देर तक पड़ताल की। खामिया पाए जाने पर मालिक रमेश को नोटिस थमा दिए गए हैं। साथ ही उसको शनिवार को बोर्ड आने को कहा गया है। रमेश डोसा पर पहुंचने वालों में सुपरवाइजर रंजीत, सुमेर, वंश व मंगलसेन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान में तमाम खामियां मिली हैं। लेकिन सबसे गंभीर बगैर लाइसेंस के कारोबार करना है। शनिवार को संचालक को बोर्ड में तलब किया गया है
बगैर लाइसेंस के हो रहा है संचालित
आबूलेन स्थित रमेश डोसा जिस पर एक दिन पहले खाने में कीड़ा निकलने पर हंगामा हुआ था वह प्रतिष्ठान कैंट बोर्ड से बगैर लाइसेंस लिए संचालित किया जा रहा था। नियमानुसार कैंट क्षेत्र में किसी भी प्रतिष्ठान के लिए कामर्शियल लाइसेंस लेना जरूरी है और व्यापार यदि खाने के सामान का है तो फिर फूड लाइसेंस भी लेना अनिवार्य है, लेकिन रमेश डोसा के संचालक पर ना तो कामर्शियल लाइसेंस है ना ही फूड लाइसेंस लिया गया है। दुकान संचालक ने सफाई दी कि उन्हें जानकारी ही नहीं कि कैंट में व्यापार करने के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस भी लिया जाता है।