अनाधिकृत बाजारों को बाजार स्ट्रीट घोषित करने का आग्रह, अवैध बाजारों के लिए सांसद का सीएम योगी को पत्र, स्थायी समाधान हेतु ठोस नीति बनाने की मांग
मेरठ। महानगर के अवैध बाजारों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार के चलते सांसद अरुण गोविल से ऐसे सभी अवैध बाजारों को बाजार स्ट्रीट में तब्दील किए जाने का आग्रह किया है। पत्र में प्रदेश के विभिन्न नगरों में स्थित विकसित अनधिकृत बाजारों को नियमानुसार संरक्षण प्रदान किए जाने, उनके लिए दोहरा भूमि उपयोग क्षेत्र / बाजार स्ट्रीट घोषित करने एवं स्थायी समाधान हेतु ठोस नीति बनाने की मांग की है। सांसद गोविल ने कहा कि मेरठ सहित प्रदेश के अनेक शहरों में समय की आवश्यकता और उपभोक्ताओं की सुविधा के कारण आवासीय क्षेत्रों में छोटे-बड़े स्वरूप में बाजार स्वाभाविक रूप से विकसित हो चुके हैं। इन बाजारों से लाखों व्यापारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार अपनी आजीविका चला रहे हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन बाजारों पर नियमों की अस्पष्टता के कारण ध्वस्तीकरण की तलवार लटक रही है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय और अनिश्चितता का माहौल व्याप्त है। यह स्थिति न केवल व्यापारिक गतिविधियों को प्रभावित कर रही है, बल्कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी बाधक बन रही है।
ये हैं प्रमुख बिंदू
सीएम को लिखे पत्र में सांसद ने जो प्रमुख बिंदू उठाए हैं उनमें विकसित बाजार क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें नियमित एवं वैध घोषित किया जाए। इन क्षेत्रों को दोहरा भूमि उपयोग क्षेत्र घोषित कर निर्धारित शुल्क लेकर कानूनी मान्यता प्रदान की जाए। जहां संभव हो, उन आवासीय क्षेत्रों को बाजार स्ट्रीट का दर्जा दिया जाए जहां व्यापारिक गतिविधियाँ व्यापक रूप से संचालित हैं। बाजारों के लिए पार्किंग, साफ-सफाई एवं प्रबंधन की नई व्यवस्था बनाई जाए जिससे नागरिकों और व्यापारियों दोनों को सुविधा मिल सके।
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह कदम न केवल लाखों व्यापारियों को राहत और सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा तथा ईज आफ डूइंग बिजनेस की दिशा में एक महत्वपूर्ण सुधार साबित होगा। उन्होंने बताया कि सीएम योगी इस विषय पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र निर्णय लेकर व्यापारियों को राहत प्रदान करेंगे।