
मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनपद मेरठ में संगठनात्मक मजबूती के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से बी.एल.ए.-1 की नियुक्ति की गई है। जिले के अंतर्गत आने वाली सरधना, किठौर, सिवालखास एवं हस्तिनापुर विधानसभाओं के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला को बी.एल.ए.-1 नियुक्त किया गया है।
वहीं महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेरठ शहर, मेरठ कैंट एवं मेरठ दक्षिण विधानसभाओं के लिए महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा को बीएलए-1 की जिÞम्मेदारी सौंपी गई है।
अवनीश काजला और रंजन शर्मा ने पार्टी नेतृत्व द्वारा जताए गए विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो भरोसा हम पर जताया है, हम उसे पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए हम पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।
इस निर्णय से कांग्रेस कार्यकतार्ओं में उत्साह और हर्ष की लहर है। सभी कार्यकतार्ओं ने दोनों वरिष्ठ नेताओं को बीएलए -1 बनाए जाने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई।