किसानों के बकाए के भुगवान की मांग, डीसी पहुंचे किसानों के बीच, शीघ्र ही भुगतान का दिया भरोसा
मेरठ। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सोमवार को पांडवनगर स्थिति गन्ना भवन में मौजूद अधिकारियों का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया। भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल ने बताया कि मेरठ मंडल के जनपद हापुड़ व बुलंदशहर के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता और किसानों ने गन्ना भवन पहुंचकर धरना दिया। भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल और वह युवा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बुलंदशहर हापुड़ जिले में अभी तक सिंभावली एवं विराजनाथपुर शुगर मिल ने अभी तक बकाया गन्ने का का भुगतान नहीं किया गया है। किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि किसानों के बकाए का तुरंत भुगतान किय जाए।
गन्ना किसानों को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है। क्रय केंद्रों पर घटतोली हो रही है। घटतौली रोकी जाए। उन्होंने कहा कि बकाए के भुगतान में यदि देरी की गयी तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही किसानों के कैलेंडर में कोई छेड़छाड़ ना की जाए और समस्या का समाधान किया जाए।
डीसी आए किसानों के बीच
प्रदर्शनकारी किसान नेताओं की मांग पर डीसी किसानों के बीच आए। उन्होंने किसानों की बात सुनीं और शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन भी दिया। धरने का संचालन लोकेश सिवाच ने किया। इस मौके पर दिनेश त्यागी, महकार, अशफाक प्रधान, लोकेश सिवाच, विनीत सांगवान, रविंद्र सिंह दोरालिया, अब्दुल गांधी, प्रशांत चौधरी आदि भी मौजूद रहे।