जेई पर सेटिंग गेटिंग का गंभीर आरोप, छेड़छाड़ वाला मीटर पहुंचा जांच को लैब में, जेई के खेल की एमडी से की शिकायत
मेरठ। बिजली चोरी के लिए मीटर से छेड़छाड़ के मामले में बजाए कार्रवाई के सेटिंग गेटिंग कर मामले को रफादफा करने किया गया। दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के जेई अनिल कुमार की इस कारगुजारी की शिकायत पीवीवीएनएल एमडी से की गयी है। वहीं दूसरी ओर एक्सीयन का कहना है कि अनिल कुमार बिजली चोरी के नाम पर कहीं मीटर की जांच करने के लिए अधिकृत ही नहीं हैं।
यह है पूरा मामला
एमडी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि विद्युत नगरीय वितरण खंड 11 केवी साउथ का रामलीला मैदान बिजली घर पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार के लिए सुरखियों में है। यहां पूर्व में भी एक जेई गोपी चंद ने एक उपभोक्ता से बिल जमा करने के नाम पर डेढ़ लाख की रकम की ठगी कर ली। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब भुक्तभोगी उपभोक्ता ने लिखित में प्रबंध निदेशक से जेई की शिकायत की। शिकायती पत्र में कहा गया है कि यह मामला अभी भी ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि रामलीला मैदान में जेई अनिल कुमार ने का कारनामा सामने आया आ गया। एमडी को भेजे पत्र में आरोप है कि जेई ने उपभोक्ता के घर चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पकड़े जाने पर बजाए जुर्मना व एफआईआर दर्ज किए उपभोक्ता को छोड़ दिया। इसको लेकर एमडी को भेजी गयी वीडियो का उल्लेख करते हुए शिकायती पत्र में कहा गया है कि जबकि मीटर की वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि मीटर टेम्पर्ड है। यह भी कहा गया है कि इस जेई का सैनी बिजली घर पर रहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें सैनी से हटा दिया गया था।
यह कहना एक्सीयन का
इस संबंध में जब एक्सीयन धर्मवीर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बिजली चोरी की जांच के लिए जेई अनिल कुमार अधिकृत नहीं है।