
ऋषभ में डेंटल चेकअप कैंप, बच्चों को दीं फ्री किट, पांच सौ से ज्यादा बच्चों का चैकअप, किट मिलने से बच्चे खुश नजर आए
मेरठ। कैंट के वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में शुक्रवार को निशुल्क डेंटल चेकअप कैप का आयोजन कराया गया।। इसमें पांच सौ से ज्यादा बच्चों का चैकअप किया गया। इसके अलावा दांतों की साफ-सफाई रखने के लिए बच्चों को टीथ किट भी दी गई। किट मिलने से बच्चे खुश नजर आए। ऋषभ के सचिव डा. संजय जैन ने बताया कि जैन की जैन डेंटल क्लीनिक संचालित करने वाले डा. गीतिका जैन व उनके स्टाफ ने कैंप लगाया। स्कूल के छोटे करीब पांच सौ बच्चों के दांतों की जांच की गई।
जब भी कुछ खाएं मुंह साफ जरूर करें
बच्चों को बताया गया कि जब भी कुछ खाएं मुंह साफ जरूर करें। मुंह का साफ रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। बच्चों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार से दांतों की सफाई की जाती है। सांसों को दुर्गंध रहित बनाया जा सकता है। आयोजन में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार का मुख्य रूप से सहयोग रहा।