एक्सप्रेस वे होगा गुलजार

kabir Sharma
1 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सांसद अरुण गोविल ने लिखा पत्र, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने जारी किए आदेश, सांसद ने जताया नितिन गडड़करी का आभार

मेरठ। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे स्ट्रीट लाइट से गुलजार होगा। सांसद अरुण गोविल के आग्रह पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी स्वीकृति दे दी है साथ ही सांसद को भी इससे अवगत करते हुए पत्र लिखा है। अरुण गोविल ने बताया कि यह मांग इसलिए उठाई थी क्योंकि एक्सप्रेस-वे के इस लंबे खंड पर रात के समय प्रकाश की कमी के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही थीं, यात्रियों को असुविधा होती थी तथा सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बनी रहती थीं। सांसद के इस आग्रह को मंत्री नितिन गडकरी ने गंभीरता से लिया और इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

सफर में रहेंगे अब सुरक्षित

उन्होंने बताया कि लगभग 30 किलोमीटर लंबे मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था लगाए जाने से व्यक्ति रात में हाईवे से सकुशल जल्दी पाने स्थान पर पहुंचेगा। यात्रियों को अधिक सुरक्षित, सुंदर एवं तनावमुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा,क्षेत्र की यातायात सुविधा और अवागमन की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा।सांसद अरुण गोविल ने इस स्वीकृति के लिए नितिन गडकरी व एनएचएआई के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *