WhatsApp Channel Join Now
Meerut. श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर सूर्य पैलेस दिल्ली रोड मेरठ के रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर होने वाले पंचकल्याणक महा महोत्सव में विधान में बैठने वाले लगभग 1008 इंद्र इंद्राणियों को निशुल्क धोती दुपट्टा व साड़ी शॉल का वितरण कमला नगर जैन मंदिर से रात्रि 7:00 बजे से 9:00 बजे तक किया जा रहा है साथ ही सभी विद्यानार्थियों को उनके आई कार्ड बना कर दिए जा रहे हैं। श्री वीरेंद्र जी प्रदीप जी अभिनव जी संजय जी दीपक जी संजीव जी का विशेष सहयोग रहा।
संजीव जैन (मीडिया प्रभारी)
WhatsApp Channel Join Now