शामली में नोमान व श्रवस्ती में दिनेश के परिजनों से भी मिले, परिजनों को दी सांत्वना, कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ
मेरठ। दिल्ली के लालकिला कार ब्लॉस्ट में मारे गए मोहसीन के परिजनों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मिलने पहुंचे। उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा भी मौजूद थे। अजय राय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
शामली में नोमान के घर पहुंचे
इससे पहले अजय राय शामली में धमाके में मृतक नोमान के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के बाद मेरठ पहुँचे। वह श्रावस्ती में मृतक दिनेश मिश्रा के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने मोहसिन के पिता, भाई तथा अन्य परिजनों से मिले। यह मुलाकात अत्यंत भावुक वातावरण में हुई, जहाँ अजय राय ने परिवार को अपने हृदय से जुड़े शब्दों में सांत्वना दी। उन्होंने कहा यह सिर्फ दिल्ली का हादसा नहीं, हर भारतीय परिवार का दर्द है। मोहसिन जैसे मासूम युवाओं को खोना किसी राष्ट्र की सबसे बड़ी त्रासदी है। पिता का हाथ पकड़कर सिर्फ इतना ही कह पाया कि आपका दर्द हमारा अपना दर्द है। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता आपके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। न्याय की इस लड़ाई में आपका अकेलापन हमारा सामूहिक संघर्ष बनेगा अजय राय ने सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। अमरोहा रवाना परिजनों से मुलाकात के उपरांत अजय राय जी अमरोहा में हुए धमाके में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए रवाना हुए।
ये रहे मौजूद
अजय राय इस मौके पर संगठन के शहर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, जिला अध्यक्ष गौरव भाटी, जिला कोआॅर्डिनेटर विशाल वसिष्ठ, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, धूम सिंह गुर्जर, अजय चौधरी, रीना शर्मा, कल्लू मलिक, बदर महमूद, मोइनुद्दीन पहलवान, संजय कटारिया, राकेश मिश्रा, श्रीप्रकाश त्यागी, सुमित विकल, इकरामुद्दीन अंसारी, तहिंदर उपाध्याय, के.डी. शर्मा, नसीम राजपूत, शोएब साबरी, सलीम खान, राजू यादव, ललित कौशिक आदि भी मौजूद रहे।