नई पीढ़ियों को पता हो आजादी की कीमत, स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों के बारे में बताएं, 27 नवंबर को शहर में बनाए खास
New Delhi/ मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने राष्ट्रीय चेतना एवं स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की है।
बीएसए व जिविनि से आग्रह
इसी क्रम में सांसद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, दोनों को पत्र लिखकर जनपद के सभी विद्यालयों में क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मोत्सव/जयंती को विशेष रूप से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने अपने पत्र में कहा कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी को देशप्रेम, साहस, त्याग और बलिदान की भावना से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। मेरठ की क्रांतिकारी धरती ने अमूल्य वीर दिए, जिनमें प्रमुख हैं क्रांतिकारक धन सिंह कोतवाल, मातादीन वाल्मीकि, मंगल पांडे, बाबू कुंवर सिंह, कैलाश प्रकाश, चौधरी चरण सिंह आदि। सांसद ने कहा कि इन ज्ञात अज्ञात महान सेनानियों के अविस्मरणीय योगदान को विद्यालयों में बच्चों के समक्ष उजागर किया जाना समय की आवश्यकता है।
खास है 27 नवंबर
सांसद ने विशेष रूप से 27 नवम्बर को क्रांतिकारक धन सिंह कोतवाल की जयंती के अवसर पर जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन (माध्यमिक, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक) विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस दिन विद्यार्थियों को इन महापुरुषों के बलिदान, उनके संघर्ष तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठा के बारे में प्रेरित करने हेतु परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य जागरूकता गतिविधियां कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि महानगर के प्रमुख क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती/जन्मोत्सव इसी प्रकार समर्पित एवं गरिमामयी ढंग से मनाए जाएं, ताकि युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा ले सके और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना सुदृढ़ हो।