बिजनौर पहुंचे MD PVVNL

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

स्टोर समेत कई स्थानों का निरीक्षण, सुरक्षा मानकों को लेकर दी हिदायत, कार्य स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश

मेरठ। MD PVVNL रवीश गुप्ता ने बुधवार को बिजनौर पहुंचकर स्टोर, वर्कशॉप और अधिशासी अभियन्ता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामग्री प्रबन्धन, इन्वेन्टरी नियन्त्रण ट्रांसफार्मर मरम्मत, रख-रखाव की दक्षता का मूल्यांकन किया। विद्युत भण्डार केन्द्र में रखे स्टॉक की स्थिति और सुरक्षा मानकों पर विशेष निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप को और आधुनिक बनाया जायें और ट्रांसफार्मर मरम्मत के कार्य में तेजी लायी जाये। ट्रांसफार्मरों को उचित प्रकार से रख-रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इन्वेन्टरी नियन्त्रण और वर्कशॉप उपकरणों के रखरखाव की गुणवत्ता सुनिश्चित की जायें।

वर्कशॉप में ली जानकारी

मौके पर प्रबन्ध निदेशक ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत एंव अन्य आवश्यक उपकरणों की जानकारी ली और निर्देश दिये कि सामग्री आपूर्ति में महत्वपूर्ण सामग्री की कमी न हों। सामग्री के भण्डारण एंव सामग्री के उचित रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जायें। मौके पर उन्होंने ट्रांसफार्मर मरम्मत की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और कहा कि कार्यस्थल पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये स्टोर, वर्कशॉप और कार्यालयों में स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये।
एमडी ने मेगा कैम्प का निरीक्षण किया तथा कैम्प की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होनें उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों का अवलोकन किया।
इस सम्बन्ध में इंजी. उदय प्रताप, अधीक्षण अभियन्ता, बिजनौर ने बताया कि उपभोक्ताओं की बिल सम्बन्धी, नये संयोजन, लोड वृद्धि, मीटर सम्बन्धी आदि अधिकाश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया हैं। शिकायतों के पंजीकरण से लेकर उनके अन्तिम समाधान तक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और उपभोक्ता केन्द्रित हो। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध एंव विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति प्रदान की जायें और विद्युत सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाये।

मेगा कैम्प में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 1 दिसम्बर से लागू बिजली बिल राहत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान इंजी. उदय प्रताप, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, बिजनौर, इंजी. गुरमीत सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत भण्डार खण्ड, मुरादाबाद, इंजी. अजय कुमार कैम, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बिजनौर, इंजी. राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला खण्ड, मुरादाबाद, इं० हृदय नारायण, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार केन्द्र, बिजनौर/धामपुर, इंजी. रवि प्रकाश, सहायक अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला उपखण्ड, बिजनौर/धामपुर, इंजी. आईपी सिंह, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड, मण्डावर, राजीव तोमर, सहायक भण्डारी, विद्युत भण्डार केन्द्र, बिजनौर, राकेश कुमार, सहायक भण्डारी, विद्युत भण्डार केन्द्र, बिजनौर, उदयवीर सिंह, सहायक भण्डारी, विद्युत भण्डार केन्द्र, बिजनौर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *