
सबसे ज्यादा गंभीर फिलहाल तो कैंट विधायक, कोई भी मतदाता छूटने ना पाए, वोटर लिस्म में अपना नाम सुनिश्चित करें
मेरठ। वोटर पुनरीक्षण अभियान को लेकर भाजपा में सबसे ज्यादा गंभीर फिलहाल तो कैंट विधायक अमित अग्रवाल नजर आते हैं। वो सारे काम छोड़कर सबसे पहले यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी मतदाता छूटने ना पाए। इसके लिए वह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जाकर मतदाताओं और बीएलओ से भी बात कर रहे हैं। उनसे अपडेट ले रहे हैं। कैंट विधायक ने बताया कि सभी को चाहिए कि वोटर लिस्म में अपना नाम सुनिश्चित करें। अन्य जरूरी कामों की भांति यह भी बेहद जरूरी काम है।
सोमवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने
एसआईआर अभियान के अंतर्गत कैंट विधानसभा के पल्लवपुरम स्थित बूथ नंबर 15 से 23 एवं 55 से 60 तक बूथों के बीएलओ से वोटर पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी साझा की तथा मतदाताओं से जनसंपर्क कर फॉर्म भरने में आ रही कठिनाइयों एवं वोट ढूंढवाने में मदद की। इस दौरान खुद अमित अग्रवाल वोटर लिस्ट हाथ में थामे घर-घर पहुंचे। वोटर लिस्ट में नाम ढूंढवाने में लोगों की मदद की। पल्लवपुरम से सटे लावड रोड शिव एन्क्नलेव कालोनी भी कैंट विधायक के विधानसभा क्षेत्र में आती है। यहां कई अन्य कालोनियां हैं, वहां के लोगों ने बताया कि वो चाहते हैं कि कैंट विधायक उनकी कालोनी में भी आए ताकि सभी के वोट बनवाए जा सकें।