
दो सिक्योरिटी गार्ड को लगी है गोली, हमलावर भी गोली लगने से घायल, ट्रंप के आर्मी तैनात करने के आदेश
नई दिल्ली/वाशिंगटन। 9/11 की आतंकी घटना के जख्म अभी पूरी तरह से भर भी नहीं पाए हैं कि अमेरिका पर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार व्हाइट हाउस के सिक्योिरिटी गार्ड निशाना बने हैं। व्हाइट हाउस सरीखी टॉप सिक्योरिटी वाले इलाके में इस वारदात से पूरे अमेरिका और उसके मित्र देशों को बुरी तरह से झकझोर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसको आतंकी हमला करार दिया है। साथ ही व्हाइट हाउस पर आर्मी की तैनाती के आदेश दिए हैं। हमले में दो सिक्योरिटी गार्ड घायल हैं। यह घटना फरागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर हुई, जो व्हाइट हाउस से महज कुछ कदम ही दूर है।
अफगानिस्तान का है हमलावर
सुपर सिक्योरिटी एरिया व्हाइट हाउस इलाके में दाखिल होकर हमला करने वाले की पहचान का दावा किया गया है। यह अफमानिस्तानी बताया गया है। इसका नाम रहमानुल्लाह लकनवाल है। यह करीब 25 साल का युवा है। यह भी बताया गया है कि यह युवक 021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के अनुसार, वह शरणार्थी प्रोग्राम के तहत एंटर हुआ और अप्रैल 2025 में ट्रंप प्रशासन ने उसकी असाइलम अपील स्वीकार की। एफबीआई इसे ‘इंटरनेशनल टेररिज्म’ के रूप में जांच रही है, लेकिन अभी मकसद स्पष्ट नहीं। संदिग्ध भी अस्पताल में गंभीर है। दुनिया के देशों ने इस वारदात की मजम्मत की है।