
पीक टाइम में भारी वाहनों पर रोक, सड़क हों जाम मुक्त, व्यापारियों के लें सुझाव, कैंट विधायक ने बताए जाम से राहत के तरीके
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा के साथ टीपीनगर के ट्रांसपोर्टरों के संग बैठक कर जाम की समस्या से निपटने के तरीके बताए। अमित अग्रवाल दिल्ली रोड पर कई स्थानों पर एसपी ट्रैफिक को लेकर भी गए। इससे पहले बैठक कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर गहन चर्चा की। लिंक रोड चालू होने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में संभावित ट्रैफिक दबाव और उससे जुड़ी चुनौतियों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
इन बिंदुओं पर बनी सहमति
एसपी ट्रैफिक के साथ जिन बिंदुओं पर सहमति बनी उनमें 7 से 9 व 1 से 3 तथा 5 से 8 के समय बड़े वाहनों एवं कमर्शियल वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध, ताकि व्यापारियों, स्कूली बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों को यातायात अवरोधों से राहत मिल सके। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाना, दीर्घकालिक और प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करना, जो व्यस्त समय में ट्रैफिक को नियंत्रित रखे और व्यापारिक गतिविधियों को बिना बाधा जारी रखे, सड़क सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता, दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर सुरक्षा उपायों को मजबूत करना, व्यापारियों के सुझावों को शामिल करते हुए सामूहिक समाधान शामिल रहे।