

SIR को लेकर कैंट विधानसभा में दो दिनी कैंप, वोट तलाशने में कर रहे लोगों की मदद, बीएलओ से ले रहे हैं लगातार अपडेट
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने शनिवार को SIR को लेकर लगाए गए कैंपों पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने यहां प्रपत्र भरने को पहुंचे लोगों से भी बातचीत की और लोगों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद कैंट विधायक ने अपने कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए SIR के कैंपों पर लगाए। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मवाना रोड पर एक कैंप पर सांसद अरुण गोविल भी पहुंचे थे।
पहुंच रहे हैं बूथ-बूथ
कैंट विधायक अमित अग्रवाल बूथ-बूथ पहुंचकर SIR के अभियान की समीक्षा भी कर रहे हैं। वह अब तक सदर, पल्लवपुरम व मोदीपुरम सरीखे इलाकों में पहुंच चुके हैं। लोगों ने बात कर रहे है। SIR के कार्य में बीएलओ की भी मदद कर रहे हैं। पूरे जिला मेरठ में केवल कैंट विधानसभा ही एक मात्र ऐसी नजर आती है जहां SIR के अभियान को मुस्तैदी से चलाया जा रहा है। कैंट विधायक के खुद जगह-जगह पहुंचने के बाद कैंट विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के कार्यकर्ता भी अब सक्रिय नजर आते हैं। इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है।