
हरिओम व रणवीर आदि की कालोनी, कई खसरे मिलाकर काटी गई थी कालोनी, प्राधिकरण की कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सोमवार को मवाना रोड गंगानगर सलारपुर जलालपुर में काटी गई अवैध कालोनी पर बुलडोजरचला दिया।यह अवैध कालोनी जेपी अग्रवाल के पुत्र हरिओम अग्रवाल व रणवीर आदि यहां खसरा संख्या 322 से 377 तक यह अवैध कालोनी काट रहे थे। प्रवर्तन दल अधिकारी निकेता सिंह ने बताया कि बिना ले-आउट स्वीकार कराए यह कालोनी काटी जारही थी। करीब चार हजार वर्ग मीटर में अवैध कालोनी विकसित की जारही थी। जिसके विरूद्ध मेडा ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की शक्तियों का उपयोग करते हुए 23 जनवरी को आदेश पारित किया था। इसी आदेश के क्रम में सोमवार को प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।
भूमाफियाओं में मचा कोहराम
प्राधिकरण की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में कोहराम मचा हुआ है। जिस वक्त इस अवैध कलोनी पर प्राधिकरण का बुलडोजर गरज रहा था इलाके में जितने भी भूमाफिया हैं उनमें कोहराम मचा हुआ था। प्राधिकरण के खौफ से ऐसे तमाम भूमाफिया अंडर ग्राउंड हो गए बताए जाते हैं। प्रािधकरण वीसी व सचिव ने साफ किया है कि भूमाफियाओं पर सख्ती जारी रहेगी। किसी को कोई रियायत नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी ओर कार्रवाई के दौरान जितना भी मौके पर अवैध निर्माण, चार दीवारी व कालोनी की रोड ध्वस्त कर दीं।