बीजेपी नेता अंकित चौधरी की सकारात्मक पहल, अतुलनीय योगदान पर बीएलओ का सम्मान, वोटिंग लिस्ट से अवैध नाम हटाने पर किया सम्मान
मेरठ। भाजपा के युवा जाट नेता अंकित चौधरी के एक कार्य से केवल भाजपा ही नहीं विपक्षी भी उनकी तारीख कर रहे हैं। दरअसल जहां देश भर में एसआईआर के दौरान बीएलओ को लेकर दुखद समाचार आ रहे हैं इनके बीच अंकित चौधरी ने बेहद रात देने वाला कार्य किया है। उन्होंने दिन रात एक कर कार्य को अंजाम देने में लगे बीएलओ का क्षेत्रवासियों को साथ लेकर सम्मान किया है।
फूल बाग कालोनी में कार्यक्रम
अंकित चौधरी ने बताया कि देश मे चल रहे Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया में BLO का योगदान अतुलनीय है दिन रात एक कर वोटरों को उनका सही हक दिलाने के लिए और अवैध वोटरों को वोटिंग लिस्ट से हटा कर देश में घुसे अवैध घुसपैठियों की पहचान कराई है जिससे देश के नागरिको को उनका सही हक उनके परिवार को ही मिले देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक त्योहार को देश के नागरिक के घर तक पहुचाने वाले BLO के सम्मान के लिए मेरे साथ फूलबाग बीजेपी कार्यकर्ता और कॉलोनी वासियों BLO अर्चना, विपिन, नीलम के द्वारा किए गए उनके सफल प्रयासो का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर सौरभ पंडित, शुभम अग्रवाल, सौरव अत्री, कपिल जैन, नित्यम राजपूत, अमन पंडित आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।