
तीन दिन से लाइट नहीं, बिना लाइट लोग परेशान व हलकान, शाम ढलते ही इलाके में पसर जाता है अंधेरा
मेरठ। सदर का पत्ता मोहल्ला पिछले तीन दिनों से बगैर लाइट के है। यहां शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। केवल पत्ता मोहल्ला ही नहीं पूरा सदर क्षेत्र मेरठ के विकास पुरूष कैंट विधायक अमित अग्रवाल की विधानसभा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस इलाके से शत प्रतिशत वोट भाजपा को जाते हैं। ऐसा नहीं हैं कि सदर में भाजपा नेताओं की कोई कमी है। एक तलाशों तो सौ मिलते हैं। भाजपा नेताओं की इतनी बड़ी फौज और प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री भी डा. सोमेन्द्र तोमर भी मेरठ से। इतना कुछ होते हुए भी यदि सदर पत्ता मोहल्ले का अंधेरा नजर नहीं आ रहा है तो सवाल तो पूछा जाएगा।
तीन दिन बिन लाइट सब सून
इस इलाके में तीन दिन से बगैर लाइट के सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। नाम न छापे जाने की शर्त पर लोगों ने बताया कि इंन्वर्टर बोल गए हैं। छोटे छोटे कामों में भी लाइट की जरूरत पड़ती हैं। जरा अंदाजा लगा लीजिए कि यदि तीन दिन तक लाइट ना हो तो क्या होगा। इसीलिए कहना पड़ रहा है..