
साउथ अफ्रिका के आगे ढेर हो गए भारतीय शेर, विराट कोहली व रितुराज के शतक भी गए बेकार, गेंदबाज साबित हुए नकारा
नई दिल्ली/रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में विराट कोहली 102 और रितुराज के 105 रन भी भारतीय टीम को हार से नहीं बचा सके। इस मैच के बाद एक बार फिर से कोच को हटाने की मांग उठ रही है। तमाम क्रिकेट प्रेमी कोच से जबरदस्त नाराज हैं। वहीं दूसरी और मैच की बात करें तो एडेन मार्कराम का शानदार शतक (110 रन) और मैथ्यू ब्रेट्ज़की (50+) तथा डेवाल्ड ब्रेविस (50+) की अर्धशतकीय पारियों ने प्रोटियाज को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। साउथ अफ्रिका को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
सीरीज बराबर
साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत के 359 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की, जिससे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में रोहित शर्मा (14) को सस्ते में आउट कर भारत को झकझोर दिया, लेकिन कोहली और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गायकवाड़ ने अपनी पहली ODI शतकीय पारी खेली, जबकि कोहली ने लगातार दूसरा ODI शतक जड़कर 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल (66) की उपयोगी पारियों से भारत 50 ओवरों में 358/5 तक पहुंचा।
गेंदबाज निशाने पर
केएल राहुल ने टॉस हारने पर कहा, “बल्लेबाजी अच्छी रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। ओस ने हमें प्रभावित किया, लेकिन अगले मैच में वापसी करेंगे।” मार्कराम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के वाईएस राजसेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।