आग से लाखों के गद्दे खाक, मेरठ के दिल्ली रोड पर महावीर के पास बजाज फोम हाउस के गोदाम में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के अनुमान की सूचना है।आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बजाज फार्महाउस के मालिक विजय गेरा ने बताया कि पिछले सोमवार को उनके भाई अश्वनी गेहरा की मौत हो गई थी, जिसके चलते चार दिन से दुकान बंद थी। गुरुवार सुबह अचानक फॉर्म के गोदाम में आग लग गई। उधर, सीएफओ संतोष कुमार राय का कहना है कि आग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सीएफओ राय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दकमल के सात वाहन लगाने पड़े। आग के कारणों का पता लगाने को चौबीस घंटे का वक्त चाहिए। लोगों ने बताया कि फोम वालों के यहां इससे पहले भी कई बार आग की घटना हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर आग के चलते पूरे इलाके में घंटों अफरा-तफरी मची रही। कई इलाकों में जाम सरीखे हालात बन गए। पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।