खैरनगर के कई बूथों पर ली जानकारी, बीएलओ से लिए अपडेट, सपा नेता अफजाल सैफी भी रहे मौजूद
मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे हैं विशेष पुन निरीक्षण मतदाता अभियान के तहत बूथ दिवस अभियान के अंतर्गत खैर नगर उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय अहमद रोड पर बी एल ओ भाग संख्या 259 258 260 और 261 का निरीक्षण करने के लिए शहर विधायक हाजी रफीक अंसारी मतदाता अभियान में लगे सुपरवाइजर एवं बी एल ओ आदित्य कुमार सक्सेना नंद गोपाल व अन्य से अब तक के अभियान की समीक्षा की।
कोई भी मतदाता छूटने ना पाए
उन्होंने कहा कि जो शेष वोट बची है उनके फार्म यथाशीघ्र मतदाताओं से प्राप्त करके जमा कराए तथा मतदाताओं के नाम की त्रुटि एवं अन्य विसंगतियां है उनको दूर करें तथा जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक फॉर्म वापस नहीं किए हैं उनको समाजवादी पार्टी के बी एल ए एवं बी एलओ आपस में समन्वय बनाकर छूते हुए मतदाताओं को फोन करके फार्म एकत्रित करने का कार्य करें शहर विधायक रफीक अंसारी का दौरा टाउन हाल घंटा घर से शुरू होकर खैर नगर कोठी जन्नत निशा आदि मतदान केदो पर सघन निरीक्षण किया तथा मतदान केंद्र पर कार्यरत पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं का उत्साह वर्धन किया
ये रहे मौजूद
इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी महमूद इकबाल पूर्व पार्षद हाजी आरिफ अंसारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 65 नफीस खान पूर्व पार्षद आस मोहम्मद मलिक नफीस खान अकरम सैफी अनीस सलमानी दानिश नजम गयासुद्दीन कुरैशी मूसिर खान आदि उपस्थित रहे।