मुरादनगर वर्कशॉप एवं इरडा लैब का निरीक्षण, ट्रांसफार्मर परीक्षण, मरम्मत गुणवत्ता एवं दक्षता का मूल्यांकन, स्वच्छता, सुरक्षा मानकों के पालन पर जोर
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता ने मुरादनगर स्थित वर्कशॉप एवं उसी परिसर में स्थित इरडा लैब का औचक निरीक्षण किया। एमडी ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत, परीक्षण, दक्षता, मूल्यांकन तथा कार्य स्थल पर प्रबन्धन सामग्री विभिन्न प्रक्रियाओं का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें इरडा (ERDA) लैब में स्थापित उपकरणों परीक्षण सुविधाओं एवं विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मरों के मूल्यांकन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होनें निर्देश दिये कि परीक्षण कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता एवं इन्ड्रस्टी का कडाई से पालन किया जाये तथा किसी भी स्तर मे, गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।
कार्य प्रवाह की दक्षता का मूल्यांकन
इरडा (ERDA) लैब का निरीक्षण करने के उपरान्त मुरादनगर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होनें ट्रांसफार्मर की मरम्मत सामग्री प्रबन्धन स्टोरेज, उपकरणों की स्थिति एवं कार्य प्रवाह की दक्षता का मूल्यांकन किया। उन्होनें निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्यो की गुणवत्ता मे सत्त सुधार किया जाए, वर्कशॉप को तकनीकी रूप से आधुनिक बनाने के लिए आवश्यक संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराये जाए। सामग्री के रख-रखाव, सुरक्षित भण्डारण एवं एसओपी के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अनुशासन व सुरक्षा पर बल
रवीश गुप्ता ने कार्यस्थल पर स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों के कठोर अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी तकनीकी, प्रतिष्ठान तभी पूर्ण प्रभावी हो सकता है जब वहाँ साफ-सफाई, सुव्यवस्था, अनुशासन तथा सुरक्षा उपायो का नियमित पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान नरेश भारती मुख्य अभियन्ता गाजियाबाद क्षेत्र गाजियाबाद द्वितीय, वर्कशॉप एवं फील्ड जोनों के अधीक्षण अभियन्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये की वर्कशॉप एवं परीक्षणशाला दोनों में कार्य की गति बढाई जाए तथा हर स्तर पर उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।