धर्मपुरी में दो अवैध निर्माण सील, हनुमान चौक क्वालिटी रेस्टोरेंट के समीप ध्वस्तीकरण, सीईओ की दो टूक अवैध निर्माण मंजूर नहीं
मेरठ। कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माणों के खिलाफ गुरूवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई अंजाम दी। दो अवैध निर्माण सील कर दिए गए जबकि हनुमान चौक पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का पूरे कैंंट इलाके में हल्ला मचा हुआ है। जहां भी अवैध निर्माण चल रहे थे वो बंद हो गए। वहां से लेबर भी भाग गई।
मचा रहा हड़कंप
कैट बोर्ड के सीईओ के निर्देश पर इंजीनियर सेक्शन के हेड एई पीयूष गौतम, व जेई अवधेश यादव दस्ते के साथ सबसे पहले सदर के वार्ड छह रंजीतपुरी इलाके में पहुंचे और अवैध निर्माण पर सील की कार्रवाई की। कैंट बोर्ड की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। लोग जमा हो गए। लेकिन बोर्ड का दस्ता नहीं रूका ओर यहां पर कमल जैन और शिंदे के अवैध निर्माणों को सील कर दिया। सील की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, लेकिन बोर्ड की दस्ते का विरोध करने का साहस किसी ने नहीं किया। अवैध निर्माण करने वालों को पहले नोटिस दिए गए और उसके बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं रूका तो सील की कार्रवाई को एक सप्ताह पहले नोटिस भी चस्पा कर दिया गया थ। आज सील की कार्रवाई की गयी। यहां से बोर्ड का दस्ता हनुमान चौक पहुंचा। यहां पर क्वालिटी रेस्टोरेंट के बराबर वाले शोरूम के समीप अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। यहां किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर एई पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव, राहुल, परविंदर, अभिषेक चंद्रकांत सतीश अजीम बॉबी संजय जावेद रॉकी अजहर और सद्दाम आदि भी मौजूद रहे।