गर्मी के साथ अघोषित कटौती के झटके

गर्मी के साथ अघोषित कटौती के झटके
Share

गर्मी के साथ अघोषित कटौती के झटके,  मेरठ ही नहीं पीवीवीएनएल के आधीन आने वाले वेस्ट यूपी के तमाम चौदह जनपदों भीषण गर्मी के साथ बिजली की अघोषित कटौती के झटके भी पब्लिक को लगने शुरू हो गए हैं। अफसर भले ही दावे कुछ भी करें, लेकिन आपूर्ति के नाम पर हालात वाकई बहुत ज्यादा खराब हैं। औ ये कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रिपिंग के नाम पर भी कई-कई घंटों की कटौती की जा रही है। इन दिनों भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। बिजली आपूर्ति की मांग बढ़ने पर अघोषित कटौती शुरू हो गई है। मेरठ शहर में हाल यह है कि कई क्षेत्रों में कई कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप है।
गर्मी बढ़ते ही लोगों  का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। बढ़ती गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। शहर में 400 मेगावाट तक की विद्युत खपत जून में बढ़कर 600 मेगावाट तक पहुंच गई।
इसके चलते लाइन में खराबी आने से कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का  सामना  करना पड़ा। सबसे बुरा हाल शहर की घनी आबादी वाले इलाकों का है। एक दिन पहले यानि बीते सोमवार को राम लीला ग्राउंड बिजलीघर के क्षेत्र के तमाम इलाकों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक जब आसमान से आग बरस रही थी बिजली गुल कर दी गयी। ये कहानी इकलौते राम लीला ग्राउंड बिजलीघर की नहीं है बल्कि पूरे जनपद में किसी न किसी कारण को बताकर बिजली गुल की जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *