
कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण किए ध्वस्त, रजबन में लगायी सील, कार्रवाई से इलाके में मचा रहा हड़कंप, सीईओ की दो टूक लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
मेरठ।
अवैध निर्माणों के खिलाफ कैंट बोर्ड का अभियान शुक्रवार दूसरे दिन भी जारी रहा। रजबन करई गंज में अवैध निर्माण किए गए भवन को सील कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली रोड व सदर में चल रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। सीईओ के निर्देश पर बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन के एई पीयूष गौतम के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई की शुरूआत रजबन करई गंज में कुलदीप मित्तल पुत्र राजेन्द्र मित्तल के द्वारा भवन संख्या 236/237 में किए गए अवैध निर्माण को सील कर की गई। पूरे भवन पर सील की टेप लगा दी गयी। उसके बाद एई पीयूष गौतम ने उस पर सील की मोहर लगाई। इस कार्रवाई से पूरे करईगंज में अफरा-तफरी मची रही। खौफ का आलम यह था कि जो लोग सही निर्माण कर रहे थे उन्होंने भी काम बंद कर लेबर को भगा दिया। यहां से यह दस्ता 178 भाग हनुमान चौक के पास सुनील सेकरी बंगला नंबर 119, अशोक छाबरा बंगला नंबर 194 दिल्ली रोड, अनिल गाबा और उर्वशी काम्प्लेक्स सदर में आशुतोष मित्तल द्वारा किए जा रहे अवैध करने पहुंचा। यहां देर तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली। एई ने दो टूक कह दिया कि किसी का भी अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कैंट बोर्ड से पहले मानचित्र पास कराएं उसके बाद कोई निर्माण करें अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर दो दिन से लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण करने वाले दहशत में हैं।
कार्रवाई के दौरान एई पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव, सुनील, राहुल, परविंदर, अभिषेक, चंद्रकांत, सतीश, अज़ीम, बोबी, संजय, जावेद, रोकी, अजहर और सद्दाम आदि शामिल थे। दो अवैध निर्माण सील कर दिए गए जबकि हनुमान चौक पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सदर अरविंदपुरी में कमल जैन और शिंदे के अवैध निर्माणों को सील कर दिया। अवैध निर्माण करने वालों को पहले नोटिस दिए गए और उसके बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं रूका तो सील की कार्रवाई को एक सप्ताह पहले नोटिस भी चस्पा कर दिया गया थ। फिर सील की कार्रवाई की गयी। बोर्ड का दस्ता हनुमान चौक पहुंचा। यहां पर क्वालिटी रेस्टोरेंट के बराबर वाले शोरूम के समीप अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। यहां किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
सीईओ सख्त
अवैध निर्माणों को लेकर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने पूरे स्टाफ को सख्ती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो किसी का भी अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नियमानुसार मानचित्र जमा करें। उसको बोर्ड से पास कराएं। मानचित्र स्वीकृत के बाद ही कोई निर्माण किया जाए अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।