मेरठ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश में वित्त विधेयक 2025 में तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश को हटाने, केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन के बारे में जारी नोटिफिकेशन के टर्म औफ रेफरेंस में पैंशन पुनरिक्षण एवं अन्य पेंशनरी लाभों को सम्मिलित किये जाने तथा पैंशन को अनफंडिड कौस्ट एंड नोन कोंट्रीबयूटरीबताए जाने वाले क्लाज संख्या एफ 3 को हटाने के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र त्यागी, शिवशंकर सिंह महामंत्री सहित नूरूल इस्लाम, सुल्तान मेंहदी, सोहनलाल कर्दम, योगेंद्र पाल सिंह, भारद्वाज जी,रामोद शर्मा, अशोक कुमार, बनी सिंह चौहान, यशपाल सिंह सैंगर,आर एस चौहान,एस पी शर्मा,संजय तोमर, अब्दुल खालिक, जयवीर सिंह सोम, शशी बाला, आनंद मिश्रा,शर्मा यादव, राकेश त्यागी, सहित अन्य पैंशनर्स शामिल रहे।