MD ने की खामियों की समीक्षा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

PVVNL MD पहुंचे मोहकमपुर, विद्युतीकरण के कामों का किया निरीक्षण, तमाम आला अफसर भी रहे मौजूद

मेरठ। PVVNL MD रवीश गुप्ता ने मंगलवार को मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत मोहकमपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र मेरठ मे कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स NPTI फरीदाबाद द्वारा कराए गए थर्ड पार्टी निरीक्षण में चिन्हित की गई कमियों के निस्तारण की, गहन समीक्षा की गई। इसके अन्तर्गत दो कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण कर, यह सुनिश्चित किया गया की संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियो द्वारा बताई गई कमियों का निस्तारण कर लिया गया है।

MD रवीश गुप्ता ने दिए निर्देश

MD ने मौके पर, अधिकारियों को निर्देश दिए की भविष्य में कराए जाने वाले थर्ड पार्टी निरीक्षण में पाई जाने वाली कमियों का, समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निगरानी एवं गुणवत्ता नियंत्रण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरर्ती जाए और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण कराए जाए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुनीश चोपडा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ-प्रथम, उमेश चन्द्र सोनकर अधीक्षण अभियन्ता (DQC), सोनम सिंह स्टाफ आफिसर, प्रशान्त सोनी अधिशासी अभियन्ता 11 केवी नार्थ, शोभित कुरील अधिशासी अभियन्ता (DQC), धर्मवीर सिंह उपखण्ड अधिकारी, श्री एकधर चरण अवर अभियन्ता, श्री नेम सिंह कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, श्री अमित भारद्वाज एवं मैसर्स एन०पी०टी०आई० के प्रतिनिधि

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *