


संगठन के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल, विवेक रस्तौगी व सगवा सिंह भी रहे मौजूद
मेरठ। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज मेरठ कैंट विधानसभा के पांडव नगर स्थित सामुदायिक भवन में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ कैंट विधानसभा के भवन प्रमुख की बैठक भवन प्रमुख सग्वा सिंह की अध्यक्षता में ली। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी की उपस्थिति में सभी बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष, पार्षद गण,मंडल महामंत्री, वार्ड प्रभारी, भवन प्रमुख को संबोधित किया।
यह बोले अमित अग्रवाल
बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि SIR किस वजह से कराया गया है और यह किस लिए जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्पूण है। कैंट विधानसभा में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिस शिद्दत के साथ इसमें सहयोग किया वह शानदार है। उन्होंने कहा कि कैंट भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से SIR का अभियान कैंट विधानसभा में शत प्रतिशत सफल रहा है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कैंट बोर्ड की निर्वमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा, महामंत्री महेश बाली, पीयूष शास्त्री, महानगर मंत्री अंकित सिंघल, गौरव मलिक, ज्योति वाल्मीकि, अंकित मनु बी एल ए प्रथम विशाल कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।